लॉकडाउन में बदहाली की मार झेल रहे बुनकरों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।
वाराणसी। लॉकडाउन में बदहाली की मार झेल रहे बुनकरों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। काशी के बुनकर नेता हाजी अनवार अहमद अंसारी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात कर प्रदेश और काशी के बुनकरों की दास्तान सुनाई। केंद्रीय मंत्री ने बुनकरों के हालात जानकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, विद्युत मंत्री और कपड़ा मंत्री से बात की।
उन्होंने बुनकरों की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। शुक्रवार को बुनकर नेता हाजी अनवार अहमद अंसारी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश के बुनकरों की विद्युत प्रतिपूर्ति समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने बुनकर नेता को आश्वस्त किया कि जल्द ही बुनकरों को हरसंभव मदद की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने बुनकर नेता द्वारा जरूरतमंदों की मदद और जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। हाजी अनवार अहमद अंसारी ने बताया कि मंत्री की बातचीत से प्रदेश के बुनकरों की फ्लैट रेट विद्युत की लड़ाई को बल मिला है। हम कामयाबी के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं। वार्ता के दौरान सैयद यासिर जिलानी, शाहिद भाई, फिरदौसी एडवोकेट मौजूद रहे।
Source: Amar Ujala
उन्होंने बुनकरों की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। शुक्रवार को बुनकर नेता हाजी अनवार अहमद अंसारी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश के बुनकरों की विद्युत प्रतिपूर्ति समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने बुनकर नेता को आश्वस्त किया कि जल्द ही बुनकरों को हरसंभव मदद की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने बुनकर नेता द्वारा जरूरतमंदों की मदद और जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। हाजी अनवार अहमद अंसारी ने बताया कि मंत्री की बातचीत से प्रदेश के बुनकरों की फ्लैट रेट विद्युत की लड़ाई को बल मिला है। हम कामयाबी के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं। वार्ता के दौरान सैयद यासिर जिलानी, शाहिद भाई, फिरदौसी एडवोकेट मौजूद रहे।
Source: Amar Ujala
COMMENTS