भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पृथ्वी केन्द्र दास ने रविवार को प्रदेश के पदाधिकारियों व जिला संयोजक के साथ वर्चुअल बैठक की।
भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पृथ्वी केन्द्र दास ने रविवार को प्रदेश के पदाधिकारियों व जिला संयोजक के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें बुनकर प्रकोष्ठ के संयोजक ने कहा कि विधान सभा के चुनाव को देखते हुए प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के गठन प्रक्रिया को तत्काल पूरा करें। वहीं सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने को कहा गया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लाल पटवा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन मे बुनकरों की स्थिति दयनीय हो गयी है। उन्होंने बुनकरों को आर्थिक पैकेज देने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उप मुख्यमंत्री शिष्टमंडल वार्ता कर बुनकरों की स्थिति की जानकारी दी जायेगी। प्रदेश के सह संयोजक रंधीर दास,जिला संयोजक दुखन पटवा और जितेन्द्र पटवा इत्यादि शामिल थे।
COMMENTS