जितने लोग बढ़ चढ़ कर लंबी लंबी ज़ुबान खोल रहे हैं वो सिर्फ एक दिन आकर अयोध्या नगरी घूम कर चले जाएं उन्हे अंदाज़ा हो जाएगा !!
इक़बाल अंसारी के वालिद मरहूम हामिश अंसारी साहब निहायत ही मुख्लिस इंसान थे अगर वो चाहते तो अपनी ज़िन्दगी में बाबरी मस्ज़िद के नाम पर इतना बैंक बैलेंस बना लेते की इनकी आने वाली चार नस्लें बैठकर लक्ज़री लाइफ गुज़ारती मरहूम ने अपनी पूरी ज़िन्दगी गुरबत में काट दी लेकिन कभी बाबरी मस्ज़िद के नाम पर अपनी जेब नहीं भरी अपना पेट नहीं पाला ...
आज भी अयोध्या में हामिद अंसारी साहब का घर बिल्कुल सादा सूदा सा बना हुआ है एक एक पंचर की दुकान है उसे इक़बाल अंसारी देखते हैं पंचर की दुकान और थोड़ा बहुत इधर उधर से जो आ जाता है उसी से इक़बाल अंसारी के घर का खर्च चलता है अलग से कोई आमदनी नहीं है ..
अब ऐसी कंडीशन में भी अयोध्या जेसी जगह पर अगर कोई रह रहा है तो सबसे पहले उसकी हिम्मत को दाद देनी चाहिए .. क्युकी जो लोग इक़बाल अंसारी को सिर्फ इस वजह से गालियां दे रहे हैं कि उन्हे राम जन्म भूमि पर इन्वाइट किया गया है कोई कह रहा है इक़बाल अंसारी बिक गया कोई ज़मीर फरोश बता रहा है ...
भाई अगर उसे बिकना ही होता तो उसी वक़्त बिक जाता जब बाबरी मस्ज़िद का केस चल रहा था उस वक़्त तो उसके पास ऑफर भी आते थे ... कभी कभी ऐसा भी होता है की इक़बाल अंसारी के जेब में एक रुपए भी नी होता है और आप fb पर चिल्ला रहे हैं कि वोह तो बिक गया ... अरे यार हर इंसान की अपनी मजबूरी होती है आपके रहनुमा सरकार के तर्जुमान बनकर जेनेवा जाएं तो उस वक़्त आप उनसे सवाल नहीं करते हैं आप के रहनुमा भागवत से मुलाक़ात करें तो आप उनसे सवाल नहीं करते हैं .. एक गरीब इंसान जो अयोध्या में इतने गैर मुस्लिमो के बीच रहता है उससे आप सवाल कर रहे हैं उसपर इल्ज़ाम लगा रहे हैं ...
हालांकि बाबरी मस्ज़िद से फायदा सिर्फ दो तांजीम को हुआ है पर्सनल लॉ और जमीयत उलमा ..
इक़बाल अंसारी और वालिद मरहूम हामिश अंसारी ने एक रत्ती भी फायदा नहीं उठाया कभी .. एफबी पर तंज़ करने वालों में क्या कभी किसी ने फोन करके या इक़बाल अंसारी से मुलाक़ात करके कभी ये जानने की कोशिश की आपके घरेलू हालात कैसे हैं घर का खर्चा पानी केसे चलता है आपकी आमदनी का जरिया क्या है ? कभी किसी ने ये जानने की कोशिश नहीं की होगी ना ही किसी को इक़बाल अंसारी के हालात से कोई हम दर्दी है बस ज्ञान ही ज्ञान है!
और जितने लोग बढ़ चढ़ कर लंबी लंबी ज़ुबान खोल रहे हैं वो सिर्फ एक दिन आकर अयोध्या नगरी घूम कर चले जाएं उन्हे अंदाज़ा हो जाएगा !!
COMMENTS