देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर इसे अब शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कर दिया।
देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर इसे अब शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कर दिया। इसके साथ ही हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के नामकरण पर राजनीति गरमा गई है । जहां झामुमो सहित कुछ सत्ताधारी दल ने इसका स्वागत किया। वहीं कई लोगों ने विरोध जताया है। विरोध करनेवालों में प्रमुख सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रविवार को पत्र लिखकर हजारीबाग वासियों की जनभावना से अवगत कराते हुये हजारीबाग में जन्मे किसी स्वतंत्रता सेनानी या महान विभूतियों के नाम पर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नामकरण करने पर यथाशीघ्र पुनर्विचार करने की मांग की है।
गौरतलब है कि अमर शहीद शेख भिखारी का जन्म रांची जिला स्थित एक बुनकर अंसारी परिवार में हुआ था। वे 1857 के जंग-ए-आजादी में लड़ाई में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी के नाम के बजाए हजारीबाग के मिट्टी से जुड़े किसी स्वतंत्रता सेनानी यथा- जय मंगल पांडेय, राम नारायण सिंह, कृष्ण बल्लभ सहाय, सरस्वती देवी, लक्ष्मी नारायण दुबे के अतिरिक्त हजारीबाग में जन्मे एक शख्स जिनका संपूर्ण जीवन मेडिकल साइंस और मानवता को समर्पित रहा ऐसे विभूति- सह- भारतवर्ष के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक डॉ. सुभाष मुखोपाध्याय सहित अन्य विभूतियों के नाम पर करने की मांग की है।
वहीं विधायक श्री जायसवाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि रांची जिला में जन्मे अमर शहीद शेख भिखारी के नाम पर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम किए जाने के बजाय राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल का नाम उनके नाम किया जाना अधिक उचित और सम्मानजनक होता। नए नामकरण को हजारीबाग की जन-भावनाओं का अनादर बताते हुए नामकरण पर पुनर्विचार करने की मांग है।
गौरतलब है कि अमर शहीद शेख भिखारी का जन्म रांची जिला स्थित एक बुनकर अंसारी परिवार में हुआ था। वे 1857 के जंग-ए-आजादी में लड़ाई में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी के नाम के बजाए हजारीबाग के मिट्टी से जुड़े किसी स्वतंत्रता सेनानी यथा- जय मंगल पांडेय, राम नारायण सिंह, कृष्ण बल्लभ सहाय, सरस्वती देवी, लक्ष्मी नारायण दुबे के अतिरिक्त हजारीबाग में जन्मे एक शख्स जिनका संपूर्ण जीवन मेडिकल साइंस और मानवता को समर्पित रहा ऐसे विभूति- सह- भारतवर्ष के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक डॉ. सुभाष मुखोपाध्याय सहित अन्य विभूतियों के नाम पर करने की मांग की है।
वहीं विधायक श्री जायसवाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि रांची जिला में जन्मे अमर शहीद शेख भिखारी के नाम पर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम किए जाने के बजाय राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल का नाम उनके नाम किया जाना अधिक उचित और सम्मानजनक होता। नए नामकरण को हजारीबाग की जन-भावनाओं का अनादर बताते हुए नामकरण पर पुनर्विचार करने की मांग है।
Best Casino Sites for Slots, Blackjack, Roulette & Live Dealer
ReplyDeleteBest Casino Sites 윈벳 for Slots, 생활 바카라 Blackjack, Roulette & Live Dealer Casino Bonuses 마틴게일전략 · 1. Red Dog Casino – Top Pick · 2. 888 마틴배팅 Casino – Best Promotions · 스핀토토 3. BetUS – Best